PM Kisan Samman Nidhi
PM Kisan Samman Nidhi PM Kisan Samman Nidhi Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 जनवरी, 2022 को लाभार्थी किसानों के लिए प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 10 वीं किस्त जारी कर दी है. 10वीं किस्त में, केंद्र सरकार ने 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेंट की है.
पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त के अलावा, पीएम मोदी ने 14 करोड़ से अधिक रुपये का इक्विटी ग्रांट भी जारी किया. इससे लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के 1.24 लाख से अधिक किसानों को फायदा होगा.
खाते में ये पैसे नहीं पहुंचे हैं तो क्या करें
लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनके खाते में ये पैसे नहीं पहुंचे हैं. अगर आप भी उन किसानों में से हैं, जिनके खाते में 2000 रुपये नहीं आए हैं, तो आप पीएम किसान हेल्प डेस्क (pm kisan help desk) पर एक साधारण शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप सोमवार से शुक्रवार तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर्स पर करें संपर्क
अगर आपका नाम लिस्ट में है और पिछली बार पैसा आया था लेकिन इस बार नहीं आया, तो इसकी शिकायत मेल के अलावा हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके कर सकते हैं. आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर (pm kisan samman nidhi helpline number) पर कॉल कर सकते हैं और उन्हें सारी परेशानी बता सकते हैं. इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके अपनी शिकायत बता सकते हैं.
ये हैं मंत्रालय के संपर्क सूत्र
| संपर्क सूत्र | नंबर |
| पीएम किसान टोल फ्री नंबर | 18001155266 |
| पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर | 155261 |
| पीएम किसान लैंडलाइन नंबर | 011-23381092, 23382401 |
| पीएम किसान की नई हेल्पलाइन | 011-24300606 |
| पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन | 0120-6025109 |