Post Office Scheme
Post Office Scheme यदि आप निवेश करने के लिए ऐसी किसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपका पैसा सुरक्षित भी रहे और उस पर तगड़ा ब्याज भी मिले तो आपके लिए डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme)बेहतर है. आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में छोटी-छोटी बचत करके अच्छी-खांसी रकम एकत्र कर सकते हैं. सरकार की गारंटी वाली डाकघर की योजनाओं में जोखिम शून्य होता है. डाकघर की एक बेहतरीन योजना है रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (RD Scheme). इस स्कीम में आप हर माह छोटी-छोटी बचत करके 5 सालों में लखपति बन सकते हैं.
किसके लिए बेहतर है रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम
डाकघर की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम एक मासिक बचत योजना है. यह स्कीम उनके लिए सबसे बेहतर है, जो एकमुश्त बहुत अधिक रुपए निवेश नहीं कर सकते, लेकिन हर महीने एक निश्चित राशि बचाकर भविष्य के लिए एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं. RD Scheme हर महीने एक तय राशि पांच सालों यानी 60 महीने के लिए जमा करनी होती है. अभी डाकघर की इस स्कीम पर 6.7% वार्षिक ब्याज मिल रहा है.
ब्याज पर भी मिलता है ब्याज
डाकघर की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत ब्याज की गणना मासिक आधार पर चक्रवृद्धि होती है. यानी आपको सिर्फ मूलधन पर ही नहीं, बल्कि हर महीने मिलने वाले ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. इस तरह से आप सिर्फ ब्याज से लाखों रुपए कमा सकते हैं. आरडी स्कीम पांच साल की अवधि के लिए एक लॉक-इन स्कीम है. यह योजना यह सुनिश्चित करती है कि आपकी बचत अनुशासित तरीके से बढ़ती रहे.
कैसे मिलेंगे 5 साल में 17.84 लाख रुपए
यदि आप डाकघर की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर माह 25000 रुपए जमा करते हैं तो आप पांच सालों में कुल 15 लाख रुपए जमा करेंगे. मौजूदा 6.7% की ब्याज दर और मासिक कंपाउंडिंग के हिसाब से इस 15 लाख रुपए के निवेश पर आपको लगभग 284148 रुपए का शुद्ध ब्याज मिलेगा. इस तरह से आपको पांच साल बाद मेच्योरिटी पर कुल 1784148 रुपए मिलेंगे. आपको मालूम हो कि यह एक सरकारी गारंटी वाली योजना है, इसलिए इस रिटर्न में बाजार के जोखिम का कोई खतरा नहीं है.
आपको जरूरी नहीं है कि आप डाकघर की इस स्कीम में 25 हजार रुपए ही लगाएं, बल्कि आप अपनी क्षमता के अनुसार कम राशि लागकर भी अच्छी रकम पा सकते हैं. यदि आप 10 हजार रुपए हर माह निवेश करते हैं तो आपको पांच सालों के बाद 713659 रुपए मिलेंगे. यदि आप हर महीने 5000 रुपए निवेश करते हैं तो आपको पांच सालों के बाद लगभग 356830 रुपए मिलेंगे. इस स्कीम को आप 100 रुपए प्रति माह की न्यूनतम राशि से शुरू कर सकते हैं. डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है. आप अपनी वित्तीय क्षमता के अनुसार कितना भी मासिक निवेश चुन सकते हैं.
हर भारतीय नागरिक के लिए यह योजना है उपलब्ध
डाकघर की आरडी स्कीम का लाभ हर भारतीय नागरिक उठा सकते हैं. कोई भी वयस्क भारतीय नागरिक अपना सिंगल (एकल) या ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकता है. इतना ही नहीं पैरेंट्स अपने 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग बच्चे के नाम पर भी यह खाता खुलवा सकते हैं और उसका संचालन कर सकते हैं.
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
डाकघर की आरडी स्कीम में रुपए जमा करने से पहले कुछ नियमों की जानकारी आपको होनी जरूरी है. आप इस स्कीम को सही से समझ कर ही इसमें निवेश करें. इस स्कीम में लोन की सुविधा है. यह स्कीम पांच सालों के लिए है लेकिन यदि आपको पांच साल की अवधि से पहले पैसों की जरूरत पड़ जाती है, तो आपको स्कीम तोड़ने की जरूरत नहीं है.
आरडी खाता शुरू होने के 1 साल (12 किस्तें जमा होने) बाद आप अपने जमा पैसे के आधार पर लोन भी ले सकते हैं. इस स्कीम को तीन साल पूरे होने के बाद आप इसे समय से पहले यानी प्री-मैच्योर बंद भी करा सकते हैं. आरडी स्कीम में हर महीने राशि एक निश्चित समय पर जमा करनी होती है. किस्त में देरी होने पर 100 रुपए पर एक रुपए का जुर्माना देना पड़ता है. आप डाकघर की आरडी स्कीम के लिए खाता खोलते समय नॉमिनी यानी वारिस का नाम जरूर दर्ज करें. यदि दुर्भाग्यवश पैसे जमा करने वाले की मौत हो जाती है तो जमा राशि और पूरा ब्याज आसानी से नॉमिनी को मिल जाता है.