
PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund). एक ऐसा फंड जो फिक्स डिपॉजिट या बाकी किसी अन्य इन्वेस्टमेंट से ज्यादा ब्याज देता है और वह भी गारंटी के साथ. अगर आपने इसमें पैसा जमा किया तो आपको बाकियों की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेगा और यहां आपका पैसा सबसे ज्यादा सुरक्षित भी रहेगा.
500 रुपए से कर सकते हैं शुरुआत
पहला सवाल ये मन में आएगा कि इसमें कितना पैसा जमा कर सकते हैं. तो इसमें सालाना न्यूनतम 500 रुपए जमा कर इसकी शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, सालाना डेढ़ लाख रुपए तक इसमें जमा कर सकते हैं. चाहे आप नौकरीपेशा हों, छोटा-बड़ा बिजनेस चला रहो हों, फ्रीलांसिंग कर रहे या फिर आप कुछ भी कर रहे हों, पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें आपको कंपाउंड इंट्रेस्ट के साथ रिटर्न मिलता है. नौकरी करने वाले खासकर वो लोग जो प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं, अगर ईपीएफ(EPF) से कवर नहीं हैं तो पीपीएफ रिटायरमेंट प्लानिंग ऑप्शन आपके लिए काफी अच्छा है. टैक्स बेनिफिट के अलावा इसमें और भी कई फायदे हैं.
PPF अकाउंट पर मिल रहा 7.1%
पीपीएफ अकाउंट खोलने से पहले यह जानना जरूरी है कि आप जो भी इसमें इन्वेस्ट करेंगे वो 15 साल बाद ही आपको रिटर्न के रूप में मिलेगा. बीच में पैसा निकालने की कुछ शर्तें हैं. वर्तमान में सरकार पीपीएफ अकाउंट पर 7.1% का ब्याज दे रही है. साल के अंत तक पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज दर रिवाइज किया जा सकता है. अगर हर साल आप पीपीएफ अकाउंट में 1.5 लाख रुपए जमा करते हैं तो 15 साल बाद आपको कुल 40 लाख रुपए मिलेंगे. मतलब आपको जमा 22.5 लाख करना है और 17.5 लाख रुपए का ब्याज मिलेगा.
25 साल में मिल सकता है एक करोड़!
15 साल पूरा होने पर इसे 5 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है. अगर 1.5 लाख रुपए 20 साल तक के लिए जमा करेंगे तो कुल रिटर्न 66 लाख रुपए मिलेंगे. अगर इसे पांच साल और जारी रखते हैं तो 25 साल में कुल एक करोड़ रुपए मिलेंगे. आने वाले समय में सरकार अगर ब्याज दर रिवाइज करती है तो और ज्यादा रिटर्न मिल सकता है और कम समय में ही ज्यादा फायदा हो सकता है.
अकाउंट खोलने के 15 साल बाद पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी पूरी हो जाती है. पीपीएफ अकाउंट खोलने वाले को यह सलाह दी जाती है कि इसे बीच में बंद नहीं कराएं. हालांकि, अगर आप चाहें तो कुछ खास कारणों की वजह से इसे पांच साल बाद बंद करा सकते हैं, जैसे-मेडिकल ट्रीटमेंट, पढ़ाई. सात साल पूरा होने के बाद आप साल में एक बार पैसा निकाल सकते हैं लेकिन ज्यादा से ज्यादा जमा की गई कुल राशि का 50%. पीपीएफ अकाउंट की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और बैंक या एफडी की तुलना में सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है.