scorecardresearch

कैसे करें रिटारमेंट प्लान: 25 हजार की नौकरी में कैसे बनाएं 10 करोड़ का रिटायरमेंट फंड?

हर कोई अपना बुढ़ापा सुरक्षित करना चाहता है. लेकिन कम कमाई की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं. अगर आपकी कमाई हर महीने 25 हजार रुपए है तो आप 70:15:15 का फॉर्मूला अपनाकर 25 सालों में 10 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा कर सकते हैं.

Retirement Plan Retirement Plan

नौकरीपेशा लोगों को सबसे ज्यादा चिंता बुढ़ापे की होती है. वो अकसर सोचते रहते हैं कि बुढ़ापा कैसे कटेगा? रिटायरमेंट प्लान के बारे में सोचते हैं. लेकिन उनको लगता है उनकी सैलरी तो उतनी ज्यादा नहीं है, फिर कैसे रिटायरमेंट प्लान किया जा सकता है. लेकिन हर महीने छोटी सी रकम बचाकर बुढ़ाने के लिए बेहतरीन फंड जुटा सकते हैं. सिर्फ 25 हजार रुपए महीना कमाने वाले भी अच्छी प्लानिंग के तहत बुढ़ापे के लिए करोड़ों रुपए का फंड बना सकते हैं.

यूज कर सकते हैं 70:15:15 का फॉर्मूला-
भविष्य की प्लानिंग करते समय 70:15:15 का फॉर्मूला अपना सकते हैं. इसकी मदद से आप बुढ़ाने के लिए एक अच्छी-खासी रकम जमा कर सकते हैं और आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं. निवेश का ये तरीका काफी आसान है, लेकिन काफी असरदार भी है. इसके लिए आपको अपनी मौजूदा लाइफस्टाइल में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है, बस थोड़ी सावधानी और तत्परता की जरूरत है.

फॉर्मूले को समझिए-
इस फॉर्मूले की तहत अपनी कमाई को 3 हिस्सों में बांट लेना चाहिए. सैलरी का 70 फीसदी हिस्सा खर्च करना चाहिए. इसमें घर किराया, राशन, बिल, बच्चों की पढ़ाई का होना चाहिए. इसके अलावा 15 फीसदी हिस्सा इमरजेंसी के लिए बचाकर रखना चाहिए, ताकि किसी आपात स्थिति में आप पर आर्थिक दबाव ना आए. इसके अलावा 15 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंड में SIP में निवेश करना चाहिए.
सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) में एक स्टेट-अप SIP मॉडल होता है. इस मॉडल में हर साल निवेश का पैसा बढ़ाया जा सकता है. जैसे-जैसे आपकी सैलरी बढ़ेगी, वैसे-वैसे इसमें बढ़ोतरी करते जाइए. हर साल SIP में 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने से 25 साल बाद अच्छी-खासी रकम हो जाएगी.

कम निवेश से बनेगा 10 करोड़ का फंड-
अगर हर महीने आप 25 हजार रुपए कमाते हैं तो आपको 10 करोड़ का फंड बनाने के लिए हर महीने 3750 रुपए से SIP की शुरुआत करनी चाहिए. अगर आप हर साल निवेश में 10 फीसदी की बढ़ोतरी करते हैं तो 25 साल में 10.68 करोड़ रुपए का कोर्पस जमा हो जाएगा. यह अनुमान हर साल 12 फीसदी के रिटर्न के आधार पर लगाया गया है. इसमें आप 2.95 करोड़ निवेश करेंगे, जबकि 7.73 करोड़ रुपए रिटर्न मिलेगा.

ये भी पढ़ें: