scorecardresearch

Sara Tendulkar बनीं Australia Tourism Campaign की ब्रांड एम्बेसडर, जानिए इस खास मुहिम से जुड़ी 5 बातें

Australia Tourism Campaign सबसे पहले 7 अगस्त को चीन में शुरू होगा, और फिर साल के अंत तक इसे अमेरिका, भारत, जापान और यूके जैसे अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा.

Sara Tendulkar Sara Tendulkar

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलियाई सरकार की नई टूरिज़्म कैंपेन "Come and Say G’day" के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है. Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार, यह कैंपेन करीब 130 मिलियन डॉलर (लगभग 1,080 करोड़ रुपये) की लागत से चलाया जा रहा है, जिसका मकसद दुनिया भर के लोगों को ऑस्ट्रेलिया घूमने के लिए प्रोत्साहित करना है.

यह कैंपेन सबसे पहले 7 अगस्त को चीन में शुरू होगा, और फिर साल के अंत तक इसे अमेरिका, भारत, जापान और यूके जैसे अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा. 

इस कैंपेन से जुड़ी 5 खास बातें:

मास्कट 'Ruby the Roo' की वापसी:
इस कैंपेन में ऑस्ट्रेलिया के पॉपुलर कंगारू मास्कट ‘Ruby the Roo’ को दोबारा दिखाया जाएगा, जिसे अब अलग-अलग देशों की जानी-मानी हस्तियों के साथ जोड़ा गया है.

भारत में चेहरा होंगी सारा तेंदुलकर:
ऑस्ट्रेलियन टूरिज़्म की मैनेजिंग डायरेक्टर फिलिपा हैरिसन के मुताबिक, "सारा तेंदुलकर भारत में इस कैंपेन का चेहरा होंगी."

दूसरे देशों में कौन होंगे चेहरे:

  • अमेरिका में: वाइल्डलाइफ एक्टिविस्ट रॉबर्ट इरविन (स्टीव इरविन के बेटे)
  • यूके में: पॉपुलर शेफ और टीवी पर्सनालिटी नाइजेला लॉसन
  • चीन में: एक्टर Yosh Yu
  • जापान में: कॉमेडियन Abareru-kun

लोकल और इंटरनेशनल आर्टिस्ट करेंगे साथ काम:
Phillipa Harrison ने कहा कि हर देश के लिए अलग कलाकार और लोकल टैलेंट मिलकर एक “स्पेशल इनविटेशन” तैयार करेंगे, जिससे वहां के लोगों को ऑस्ट्रेलिया आने का अनुभव और भी आकर्षक लगेगा.

कैंपेन का दूसरा फेज:

  • यह इस ग्लोबल कैंपेन का दूसरा फेज है, जिसका पहला फेज अक्टूबर 2022 में लॉन्च हुआ था.
  • अब अगले दो सालों तक यह नया फेज चलेगा, और इसके साथ ही इस कैंपेन में कुल निवेश 255 मिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा.
  • यह कैंपेन भारत समेत कई देशों में ऑस्ट्रेलिया को एक रोमांचक और खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में दिखाने का प्रयास है. 

न्यूट्रिशनिस्ट हैं सारा तेंदुलकर
पूर्व-क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने बायोमेडिकल साइंसेज़ में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. वह यूके की 'एसोसिएशन फॉर न्यूट्रिशन' की रजिस्टर्ड न्यूट्रिशनिस्ट हैं. साथ ही, वह सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की डायरेक्टर भी हैं. 

सारा का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था. आपको बता दें कि सारा की नानी ऐनाबेल मेहता ब्रिटिश मूल की हैं. उन्होंने सारा के नाना आनंद मेहता से शादी के बाद भारत में बसने का फैसला किया था. सारा को सुशी, भारतीय, और इटालियन खाना बहुत पसंद है. 

स्किनकेयर, सोशल मीडिया और ब्रांड्स 
सारा को स्किनकेयर और ब्यूटी में भी काफी रुचि है और वह इससे जुड़ी कई ब्रांड डील्स करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 8.4 मिलियन (84 लाख) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आपको उनके फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बिताए लम्हे, देश-विदेश की ट्रैवल फोटोज़, सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के साथ उनका काम, और ब्रांड कोलैबरेशन की झलकियां देखने को मिलती हैं. 

----------End-------------