Share Market
Share Market ग्लोबल मार्केट में आई तेज गिरावट के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त होने की संभावना है. मंगलवार को सेंसेक्स 277.93 अंक गिरकर 84,673.02 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 103.40 अंक टूटकर 25,910.05 पर बंद हुआ. HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank, L&T और Eternal जैसे बड़े शेयरों में बिकवाली ने मार्केट का दबाव बढ़ाया. आज कई अहम शेयर खबरों के चलते फोकस में रहेंगे.
HUL
एफएमसीजी दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने आइसक्रीम बिजनेस को अलग कर नई कंपनी Kwality Walls (India) में मर्ज करने के लिए 5 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है. इस डेट के आधार पर यह तय होगा कि किन शेयरधारकों को KWIL के नए शेयर मिलेंगे. डिमर्जर स्कीम 1 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगी.
TCS
TCS को ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) सप्लाई चेन ने अपने कोर बिजनेस सिस्टम और क्लाउड प्लेटफॉर्म्स के डेवलपमेंट और मेंटनेंस के लिए 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. कंपनी NHS के ऑपरेशन को ज्यादा आधुनिक और AI-सक्षम बनाने पर काम करेगी.
Azad Engineering
हैदराबाद की Azad Engineering ने Pratt & Whitney Canada के साथ विमान इंजन पार्ट्स विकसित और तैयार करने के लिए समझौता किया है. कंपनी ने ऑर्डर वैल्यू का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह डील कंपनी की एयरोस्पेस कैपेबिलिटी को मजबूत करेगी.
Infosys
इंफोसिस का 18,000 करोड़ का शेयर बायबैक 20 नवंबर से 26 नवंबर तक खुला रहेगा. 10 करोड़ शेयरों के बायबैक को 6 नवंबर को शेयरधारकों की मंजूरी मिल चुकी है. बायबैक प्राइस 1,800 प्रति शेयर रखा गया है. 14 नवंबर की रिकॉर्ड डेट वाले शेयरधारक इसमें शामिल हो सकेंगे.
Escorts Kubota
एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने KA6 और KA8 नाम के तीसरी पीढ़ी के राइड-ऑन राइस ट्रांसप्लांटर्स लॉन्च किए हैं. इन्हें तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना में उतारा गया है. कंपनी का दावा है कि ये मशीनें धान रोपाई को तेज और आसान बनाएंगी.
Sequent Scientific
कार्लाइल की पोर्टफोलियो कंपनियों Sequent Scientific और Viyash Life Sciences के मर्जर को NCLT की मंजूरी मिल गई है. इस मर्जर से दोनों कंपनियों के ऑपरेशन और मजबूत होने की उम्मीद है.
Nucleus Software
Nucleus Software के बोर्ड ने पराग भिसे का कार्यकाल दो साल बढ़ाकर 1 अप्रैल 2026 तक CEO और Whole-time Director के रूप में जारी रखने की मंजूरी दे दी है.
G R Infraprojects
कंपनी को वेस्टर्न रेलवे की ओर से नोटिस मिला है, जिसमें 15 नवंबर को 262.28 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का अपॉइंटेड डेट बताया गया है. यह प्रोजेक्ट 38.9 किमी गेज कन्वर्जन और 30 RUBs से जुड़े कामों के लिए EPC कॉन्ट्रैक्ट है.
Groww
ग्रौव के शेयर पिछले कई दिनों से जोरदार खरीदारी के चलते चर्चा में हैं. आज भी इन पर बाजार की नजर रहेगी.