Rohit Thakur and Anmol Pandey
Rohit Thakur and Anmol Pandey एक लड़का, जिसके पिता मजदूरी करते थे, किसी तरह से उसने पढ़ाई की. उसके सामने तमाम चुनौतियां आई. लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. वो लगातार आगे बढ़ता रहा. जब उसे लगा कि फैमिली में पैसों की तंगी है तो उसने ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया. इतना ही नहीं, रात में कॉल सेंटर में काम भी करता था. वो लगातार कोशिश करता रहा और आज करोड़ों की कंपनी का मालिक है. उस लड़के का नाम रोहित ठाकुर है और उसकी कंपनी का नाम 'द फ्यूचर एनिमेशन' है. इस स्टार्टअप की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि इसके फाउंडर शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में पहुंचे. चलिए इस स्टार्टअप के शुरू होने की पूरी कहानी बताते हैं.
शार्क टैंक में पहुंचे स्टार्टअप के फाउंडर्स-
शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में 20 साल के अनमोल पांडेय और 24 साल के रोहित ठाकुर पहुंचे. दोनों युवाओं ने 'द फ्यूचर एनिमेशंस' नाम का स्टार्टअप चलाते हैं. यह कंपनी एनिमेशन वाला वीडियो बनाती है. शो में फाउंडर्स ने स्टार्टअप की 2.5 फीसदी इक्विटी के लिए 50 लाख रुपए की फंडिंग मांगी. पीयूष बंसल ने उनको ऑफर दिया. लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी. इस शर्त के मुताबिक इसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाना होगा. उन्होंने कहा कि 10 फीसदी इक्विटी के बदले 50 लाख रुपए देंगे और 50 लाख रुपए की सर्विस कंपनी से दी जाएगी. दोनों फाउंडर्स ने पीयूष के ऑफर को स्वीकार कर लिया.
रोहित के पिता करते थे मजदूरी-
रोहित ठाकुर दिल्ली के रहने वाले हैं. उनके पिता कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करते थे. जब रोहित 15 साल के थे और 11वीं पढ़ते थे, उस समय उनकी फैमिली की आर्थिक हालत बहुत ही खराब थी. कुछ लोग उनके घर आते थे और गाली-गलौच करके पैसे मांगते थे. ये देखकर रोहित ने पैसे कमाने की सोची और ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया. इसके साथ ही वो कॉल सेंटर में काम भी करते थे. लेकिन ये सिलसिला ज्यादा दिन नहीं चल सका, क्योंकि उनकी तबीयत खराब हो गई और उनको ट्यूशन पढ़ाना छोड़ना पड़ा.
कैसे मिला अनमोल का साथ-
रोहित के ट्यूशन में अनमोल पांडेय नाम का एक लड़का पढ़ता था. इस दौरान दोनों में बिजनेस को लेकर काफी बातें होती थीं. जब रोहित ने ट्यूशन पढ़ाना छोड़ दिया तो अनमोल ने भी ट्यूशन पढ़ना छोड़ दिया. इसके बाद अनमोल की फैमिली ट्यूशन के लिए रोहित को घर बुलाया. रोहित भी अनमोल को पढ़ाना चाहते थे. इसके बाद वो घर पर जाकर पढ़ाने लगे.
लॉकडाउन में मिला पहला ऑर्डर-
रोहित बचपन से ही सिंचैन का कार्टून देखते थे. उनको ये इतना पसंद था कि उन्होंने यूट्यूब से एनिमेशन सीख लिया. साल 2019 में अनमोल के घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई तो रोहित ने अपने दोस्त के क्रेडिट कार्ड से अनमोल को लैपटॉप दिलाया था. इस लैपटॉप से अनमोल एनिमेशन वीडियो बनाना अच्छे से सीखने लगा.
जब लॉकडाउन लगा तो अनमोल घर बैठे कुछ करना चाहते थे तो उन्होंने 1 मई को अपवर्क प्रोफाइल बनाया. 20 मई 2020 को उनको पहला क्लाइंट मिला. जिससे 100 डॉलर का ऑर्डर मिला. अनमोल को 21 डॉलर की टिप भी मिली. लेकिन नाबालिग होने की वजह से अनमोल का अकाउंट सस्पेंड हो गया. इसलिए अनमोल ने अपना अकाउंट रोहित को ट्रांसफर कर दिया.
कैसे बनाई कंपनी-
इसके बाद लगातार प्रोजेक्ट मिलने लगे. दोनों ने सोचा कि अब अपना बिजनेस करना चाहिए. इसके साथ दोनों ने एक टीम बनाई और लोगों को हायर किया. द फ्यूचर एनिमेशंस नाम की कंपनी बनाई. यह कंपनी सोल प्रोपराइटरशिप है. इसे बाद में प्राइवेट लिमिटेड में बदला जाएगा. ये कंपनी साल 2024-25 के शुरुआती 6 महीने में 97 लाख रुपए की कमाई कर चुके हैं. दोनों 50-50 हजार रुपए की सैलरी लेते हैं. इससे पहले साल 2023-24 में 1.6 करोड़ की कमाई हुई. उनके पास 5 परमानेंट एनिमेशन आर्टिस्ट हैं. इनमें से 2 ब्राजील, 2 भारत और एक इंडोनेशिया से हैं.
ये भी पढ़ें: