
सितंबर की तरह ही अक्टूबर महीने में भी कई फाइनेंशियल डेडलाइन और बदलाव होंगे जिनका असर आपके पैसों से जुड़े मामलों पर पड़ सकता है. इनमें नया TCS (Tax collected at source) नियम, विशेष एफडी समय सीमा, नए डेबिट कार्ड नियम और बहुत कुछ शामिल हैं.
1. 01 अक्टूबर, 2023 से TCS नियम
टीसीएस की नई दरें 1 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होंगी. अगर आपका खर्च एक वित्तीय वर्ष में एक विशिष्ट सीमा से ज्यादा है, तो आपको टीसीएस का भुगतान करना होगा, फिर भले ही आप विदेश यात्रा पर जा रहे हों, विदेशी इक्विटी, म्यूचुअल फंड या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हों, या आगे की शिक्षा के लिए विदेश जा रहे हों.
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की लिबरलाइज्ड रिमिटेंस स्कीम (LRS) आपको एक वित्तीय वर्ष में 250,000 डॉलर तक भेजने की अनुमति देती है. 1 अक्टूबर, 2023 से, चिकित्सा और शैक्षिक खर्चों को छोड़कर, एक वित्तीय वर्ष के भीतर 7 लाख रुपये की सीमा से ज्यादा के सभी इंटरनेशनल रिमिटेंस पर 20% का टीसीएस लागू किया जाएगा.
2. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नियम
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रस्ताव दिया है कि आपको अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या प्रीपेड कार्ड के लिए अपना नेटवर्क प्रोवाइडर चुनने का विकल्प दिया जाए. फिलहाल, जब आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो नेटवर्क प्रोवाइडर आमतौर पर कार्ड जारी करने वाला निर्धारित करता है.
नियामक चाहता है कि 1 अक्टूबर, 2023 से बैंक कई नेटवर्क पर कार्ड पेश करे और ग्राहकों को अपना पसंदीदा कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प दे. ड्राफ्ट प्रपोजल में कहा गया है कि कार्ड जारी करने वाला बैंक अपने पात्र ग्राहकों को कई कार्ड नेटवर्क में से किसी एक को चुनने का विकल्प देगा. इस विकल्प का उपयोग ग्राहक कार्ड जारी करने के समय या उसके बाद किसी भी समय कर सकते हैं.
3. इंडियन बैंक स्पेशल एफडी की डेडलाइन
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, पब्लिक सेक्टर के बैंक इंडियन बैंक ने उच्च ब्याज दरों के साथ "इंड सुपर 400" और "इंड सुप्रीम 300 दिन" स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट को बढ़ा दिया है. समय सीमा 31 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गई है.
4. SBI WeCare की डेडलाइन
सीनियर सिटिजन्स अब 1 अक्टूबर, 2023 से एसबीआई में निवेश नहीं कर पाएंगे क्योंकि निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 है. हालांकि, संभावना है कि बैंक समय सीमा बढ़ाएंगे.
5. IDBI अमृत महोत्सव एफडी की डेडलाइन
आईडीबीआई ने 375 और 444 दिनों की शर्तों के साथ अमृत महोत्सव एफडी नाम से एक नई एफडी योजना शुरू की. इन विशेष एफडी में निवेश करने की समय सीमा 31 अक्टूबर, 2023 है.
6. LIC रिवाइवल कैंपेन
जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने रिस्क कवर देने वाली एक्सपायर हो चुकी पॉलिसियों को फिर से एक्टिवेट करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. व्यक्तिगत लैप्स्ड इंश्योरेंस के लिए, एक स्पेशल रिवाइवल कैंपेन 1 सितंबर 2023 से शुरू हुई है और इसकी डेडलाइन 31 अक्टूबर, 2023 है.
(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें.)