scorecardresearch

Tesla Deal: Millionaire नहीं, Billionaire भी नहीं बल्कि दुनिया के पहले Trillionaire बन सकते हैं Elon Musk, लेकिन टेस्ला की इस डील में फंसे हैं कई पेंच

टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को लेकर एक बड़ा ऐलान सामने आया है. कंपनी के बोर्ड ने मस्क के लिए अब तक का सबसे बड़ा $1 ट्रिलियन का परफॉर्मेंस-बेस्ड पैकेज पेश किया है. अगर यह पैकेज पूरी तरह हासिल हो जाता है, तो मस्क दुनिया के पहले Trillionaire बन जाएंगे.

Elon Musk Elon Musk

टेस्ला के बोर्ड ने सीईओ एलन मस्क के लिए एक रिकॉर्ड तोड़ $1 ट्रिलियन (करीब 10 खरब रुपए से ज्यादा) का पैकेज पेश किया है. यह पैकेज पूरी तरह परफॉर्मेंस-आधारित होगा और अगर मस्क इसे पूरा कर लेते हैं तो वह दुनिया के पहले ट्रिलियनयर बन सकते हैं. यह पैकेज टेस्ला के इतिहास में ही नहीं, बल्कि कॉर्पोरेट वर्ल्ड के इतिहास का भी सबसे बड़ा प्लान माना जा रहा है.

2018 के $56 बिलियन पैकेज से भी कहीं बड़ा
नया पे पैकेज 2018 में दिए गए $56 बिलियन वाले विवादित पैकेज से कई गुना बड़ा है. उस समय पैकेज को लेकर कानूनी चुनौतियां भी आई थीं. अब बोर्ड ने और अधिक आक्रामक टार्गेट तय किए हैं, जिन्हें पूरा करना मस्क के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा.

पैकेज की मुख्य शर्तें
मस्क को इस पैकेज का फायदा तभी मिलेगा जब वह बताए गए बड़े टारगेट पूरे करेंगे.

सम्बंधित ख़बरें

  • टेस्ला का मार्केट कैप $8.5 ट्रिलियन तक पहुंचाना (जो वर्तमान में लगभग $1.1 ट्रिलियन है) यानि करीब 8 गुना बढ़ाना.
  • 20 मिलियन (2 करोड़) कारों का वार्षिक उत्पादन.
  • 1 मिलियन सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सियों की तैनाती.
  • 1 मिलियन ह्यूमनॉइड रोबोट्स का उत्पादन, जिन्हें एआई से संचालित किया जाएगा.
  • टेस्ला को भविष्य की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में स्थापित करना.
  • मस्क को कम से कम 7.5 साल तक सीईओ बने रहना होगा. पूरे $1 ट्रिलियन पैकेज के लिए उन्हें 10 साल तक पद पर रहना अनिवार्य होगा.

बोर्ड की रणनीति और मस्क की शर्तें
यह पैकेज टेस्ला के बोर्ड की विशेष कमेटी (रोबिन डेनहोल्म और कैथलीन विल्सन-थॉम्पसन) ने डिजाइन किया है. कमेटी ने मस्क से दो बार मुलाकात की और उनकी लॉन्ग-टर्म विज़न पर चर्चा की.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बातचीत के दौरान मस्क ने स्पष्ट आश्वासन न मिलने पर इस्तीफा देने की बात भी कही. वहीं, बोर्ड चाहता था कि मस्क का पूरा फोकस केवल टेस्ला पर हो और वह राजनीति या अन्य उपक्रमों में सीमित भूमिका निभाएं.

मस्क की संभावित हिस्सेदारी
अगर सभी शर्तें पूरी हो जाती हैं, तो मस्क को टेस्ला में 12% अतिरिक्त हिस्सेदारी मिलेगी. कंपनी का मार्केट वैल्यू अगर $8.6 ट्रिलियन तक पहुंचा, तो यह हिस्सेदारी करीब $1.03 ट्रिलियन की होगी.