आम बजट 1 फरवरी 2026 के करीब आते-आते लोगों के बीच एक बड़ा सवाल उभर रहा है. क्या केंद्र सरकार इस बजट में पुराने टैक्स रिजीम को पूरी तरह से समाप्त कर सकती है? इस बारे में वित्त मंत्रालय और टैक्स एक्सपर्ट्स के बीच चर्चा जोर पकड़ चुकी है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से New Tax Regime को बढ़ावा दिया जा रहा है और अधिक मात्रा में टैक्सपेयर्स इसी नई प्रणाली की ओर शिफ्ट हो चुके हैं.
Old Tax Regime vs New Tax Regime
वर्तमान में New Tax Regime को डिफॉल्ट सिस्टम के रूप में लागू किया गया है और यह सरल टैक्स स्लैब, कम पेपरवर्क और कम छूट-कटौतियों के साथ आता है. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, सरकार का रुख भी इस ओर बढ़ रहा है कि टैक्सपेयर्स को इसी नई प्रणाली की ओर आकर्षित किया जाए. नई टैक्स प्रणाली में सैलरीड क्लास को टैक्स-फ्री लिमिट तक ले जाने वाले कई लाभ पहले ही जोड़े जा चुके हैं. नए नियम के कारण रिबेट की वजह से अब 12 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स नहीं लगता.
हालांकि Old Tax Regime अभी भी मौजूद है और कई टैक्सपेयर्स के लिए फायदेमंद साबित होता है. खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास होम लोन ब्याज, HRA, 80C/80D जैसी निवेश-छूटें हैं. ऐसे टैक्सपेयर इस परंपरागत सिस्टम में अभी भी छूटों का फायदा उठाकर टैक्स बचे सकते हैं, जबकि नई प्रणाली में इन विकल्पों का लाभ सीमित है.
कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि बजट 2026 में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75,000 रुपयों से बढ़ाकर 1,00,000 रुपयों तक ले जाने की संभावना है, ताकि सैलरीड टैक्सपेयर्स को और अधिक राहत मिल सके.
क्या Old Tax Regime पूरी तरह खत्म होगा?
जहा कुछ संकेत यह हैं कि सरकार New Tax Regime को मुख्य फीचर बनाना चाहती है, वहीं फिलहाल Old Tax Regime को पूरी तरह हटाने की संभावना कम ही दिखती है. अचानक से पुराने सिस्टम को बंद करना टैक्सपेयर्स के वित्तीय फैसलों पर बड़ा असर डाल सकता है, खासकर उन लोगों पर जिन्होंने अपने वित्तीय निवेश Old System के अनुसार बनाए हैं.
जैसा कि कई आर्थिक विश्लेषकों और इंटरनेट चर्चा से भी पता चलता है, सरकार Old Regime को धीरे-धीरे अप्रासंगिक बनाती जा सकती है, ताकि अधिक से अधिक लोग नई प्रणाली की ओर पहुंचें. लेकिन दोनों सिस्टम अभी मौजूद होंगे और टैक्सपेयर्स को अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें चुनने की आजादी मिलेगी.
New Tax Regime का फायदा और Old Regime की खासियत
बजट 2026 से पहले यह साफ है कि सरकार New Tax Regime को प्राथमिकता दे रही है, और नए टैक्सपेयर्स भी इसमें शिफ्ट हो रहे हैं. लेकिन Old Tax Regime के पूरी तरह खत्म होने की घोषणा की उम्मीद फिलहाल कम है. इसके बदले संभावित बदलावों में स्टैंडर्ड डिडक्शन का बढ़ना, New Regime में और सुविधाएं जोड़ना और Old Regime को धीरे-धीरे खत्म करना शामिल हो सकता है.
ये भी पढ़ें