
भारत सरकार ने जुलाई 2022 से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया है और इसके बाद से इको-फ्रेंडली विकल्पों की मांग बढ़ गई है. पेपर बैग्स इन्हीं इको-फ्रेंडली विकल्पों में शामिल होते हैं. इसलिए फिलहाल कहा जा रहा है कि पेपर प्रॉडक्ट्स में डील करने वाले बिजनेस अच्छी टॉपलाइन और बॉटम-लाइन ग्रोथ कर सकते हैं.
साथ ही, भारतीय पेपर बैग उद्योग के 2026 तक 6.5% की सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में, युवाओं के लिए Paper Bag Business एक सफल आइडिया साबित हो सकता है. सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आप केंद्र सरकार की Mudra Scheme के तहत लोन भी ले सकते हैं.
आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे Paper Bag Business शुरू कर सकते हैं.
किस लेवल पर करना चाहते हैं बिजनेस
बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस लेवल पर बिजनेस करना चाहते हैं. यह ऐसा बिजनेस है जिसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं और चाहें तो बड़ी फैक्ट्री लगा सकते हैं. आपके बिजनेस का लेवल आपकी इंवेस्टमेंट पर निर्भर करता है.
इसके बाद आप सोचें कि आप पेपर बैग में किस इंडस्ट्री को बतौर टारगेट करना चाहते हैं. क्योंकि आप दुकानों से लेकर मॉल, फार्मेसी, रिटोलर, रेस्टोरेंट आदि तक के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से पेपर बैग बना सकते हैं. आप चाहें तो सभी को एक जनरल पैकेजिंग पेपर बैग भी दे सकते हैं.
सोच-समझकर करें इंवेस्टमेंट
पेपर बैग का व्यवसाय एक छोटे पैमाने का बिजनेस है. आपकी इंवेस्टमेंट पर आपके बिजनेस का स्केल निर्भर करता है. बात साधनों की करें तो पेपर बैग के निर्माण के लिए आप ऑटोमैटिक और सेमी-ऑटोमैटिक मशीनरी में से कोई एक लगा सकते हैं.
पेपर बैग के उत्पादन के लिए एक ऑटोमैटिक मशीन की कीमत ₹5,00,000 से ₹8,00,000 के बीच होगी. बाकी मशीन उत्पादन क्षमता इसकी कीमत तय करेगी. ऐसी मशीन एक घंटे में 15,000 यूनिट का निर्माण कर सकती है.
वहीं, एक सेमी-ऑटोमैटिक मशीन की कीमत लगभग ₹3,00,000 होगी. लेकिन इसके लिए अन्य मजदूरों की जरूरत होगी. इसके लिए आपको जगह की लॉकेशन पर भी ध्यान देना होगा. इसलिए सोच-समझ कर ऐसी जगह चुनें जहां आपको वर्कर्स मिलने में ज्यादा परेशानी न हो. साथ ही, अन्य साधन जैसे बिजली, पानी आदि किफायती हों.
रॉ मटेरियल के लिए ढूंढें अच्छी जगह
बैग बनाने के लिए अच्छे रॉ मटेरियल की जरूरत होगी. इसलिए ऐसी जगहें ढूंढें जहां से आपको अच्छा रॉ मटेरियल किफायती दाम पर मिल जाए. आप जिस तरह के पेपर बैग बनाना चाहते हैं, उसी तरह का रॉ मटेरियल सोर्स करें. कोशिश करें कि आप एकदम से बहुत ज्यादा रॉ मटेरियल स्टॉक न करें. शुरुआत में जरूरत के हिसाब से ही रॉ मटेरियल लें.
बिजनेस का कराएं रजिस्ट्रेशन
अगर आप अपने बिजनेस को लेकर सुनिश्चित हैं तो अपने स्टार्टअप को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ (आरओसी) के साथ रजिस्टर करें. इसके बाद, संबंधित नगरपालिका प्राधिकरण के पास व्यापार लाइसेंस के लिए आवेदन करें और विनिर्माण इकाई को लघु उद्योग (एसएसआई) के रूप में पंजीकृत करें.
आपको बैग बनाने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से प्रमाण पत्र की भी जरूरत होगी. किसी व्यवसाय के कामकाज के लिए आवश्यक दस्तावेज- पैन, जीएसटी नंबर, उद्योग आधार और करंट अकाउंट नंबर होना चाहिए.
ऐसे करें प्रमोशन और मार्केटिंग
सबसे अहम होता है अपने बिजनेस की मार्केटिंग करना और प्रमोशन करना. इसके लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं. जैसे,