दिवाली त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के बाद देश का व्यापारिक समुदाय देश में 23 नवंबर से शुरू होने वाले आगामी शादी के सीजन को लेकर भी तैयार है.दरअसल, 23 नवंबर से शुरू हो रहे शादी के सीजन में देश भर में लगभग 38 लाख शादियां होंगी, जिनके जरिए देश के मेनलाइन रिटेल व्यापार में वस्तुओं और सेवाओं को लाकर लगभग 4.74 लाख करोड़ रुपये के व्यापार होने की संभावना है. पिछले साल इसी अवधि में लगभग 32 लाख शादियां हुईं थी.
Around 38 lakh marriages will take place across the country in the wedding season starting from November 23. Watch the Video to know more.