scorecardresearch

Akshaya Tritiya 2025: सोना एक लाख रुपए के पार? दिल्ली और मुंबई वालों के लिए हैं ये विकल्प

अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन इस साल 10 ग्राम सोने का भाव ₹1 लाख पार हो गया है और चांदी की कीमतें भी बढ़ी हैं. दिल्ली और मुंबई के बाज़ारों में ऊंची कीमतों के बावजूद लोग परंपरा निभाने के लिए खरीदारी कर रहे हैं, हालांकि बजट के अनुसार कम मात्रा में या हल्के वज़न के गहने जैसे एक ग्राम सोने के पेंडेंट, ब्रेसलेट या चांदी के आभूषण चुन रहे हैं. एक ग्राहक ने कहा, "आज 1,00,000 हुआ तो ये बात तो नहीं, ये रुक गया है, सवा भी होगा, डेढ़ भी होगा."