मोटर बाइक कंपनी बजाज ने नई बाइक पल्सर N150 लॉन्च कर दी. कंपनी का दावा है कि ये क़रीब 50 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी. इसकी क़ीमत क़रीब 1 लाख 18 हज़ार रुपये रखी गई है. ये बाइक सिंगल वैरिएंट और तीन कलर ऑप्शन- के साथ बाज़ार में पेश की गई है.
Motor bike company Bajaj launched the new bike Pulsar N150. The company claims that it will give a mileage of around 50 kilometers per litre. Its price has been kept at around Rs 1 lakh 18 thousand. This bike has been introduced in the market with a single variant and three color options.