सूरत की एक ज्वेलरी शॉप में इस रक्षाबंधन पर खास राखियां बिक्री के लिए रखी गई हैं. इन राखियों को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल ब्रह्मोस मिसाइल की थीम पर डिज़ाइन किया गया है. ये राखियां तीन रंगों की डोरी और सिल्वर से बनी ब्रह्मोस मिसाइल के प्रतीक के साथ तैयार की गई हैं. दुकान मालिक ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल राखी बनाने का विचार किया, जो भाई-बहन के प्रेम के साथ देशप्रेम का भी प्रतीक है. इन राखियों में चांदी और नौ कैरेट सोने के विकल्प उपलब्ध हैं.