शेयर बाज़ार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 796 अंक फिसलकर 66,801 पर बंद हुआ. ये गिरावट निफ्टी में भी जारी रही. और ये 232 अंक लुढ़ककर 19,901 के स्तर पर आ गया. इस दौरान बैंकिंग, मेटल और टेलीकॉम समेत लगभग सभी सेक्टरों के शेयरों में गिरावट रही.
A huge decline was seen in the stock market. Sensex slipped 796 points and closed at 66,801. This decline continued in Nifty also. And it fell 232 points to the level of 19,901. During this period, shares of almost all sectors including banking, metal and telecom declined.