scorecardresearch

Business News: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन Stock Market में गिरावट, धन बाजार में देखिए खबरें और भी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 240 अंक फिसलकर 67,597 पर बंद हुआ. ये गिरावट निफ्टी में भी जारी रही. निफ्टी 59 अंक लुढ़ककर 20,133 के स्तर पर आ गया. इस दौरान बैंकिंग, मेटल और टेलीकॉम समेत कई सेक्टरों के शेयरों में गिरावट रही.

A decline was seen in the stock market on the first trading day of the week. Sensex slipped 240 points and closed at 67,597. This decline continued in Nifty also. Nifty fell 59 points to the level of 20,133. During this period, shares of many sectors including banking, metal and telecom declined.