scorecardresearch

CNG-PNG होगी सस्ती! पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीईए बैठक का फैसला, देखें बिजनेस जगत की बड़ी खबरें

सरकार ने नेचुरल गैस की कीमत तय करने के लिए नए तरीके को मंजूरी दी. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मामलों की आर्थिक समिति यानि सीसीईए की बैठक में ये फैसला लिया गया. उम्मीद है कि 10 से 12 फीसदी तक सिटी गैस कंपनियां पीएनजी-सीएनजी के दामों में कटौती कर सकती हैं.

The government approved a new method for fixing the price of natural gas. This decision was taken in the meeting of the Economic Committee of Cabinet Affairs i.e. CCEA, chaired by Prime Minister Narendra Modi on Thursday. It is expected that city gas companies can cut the prices of PNG-CNG by 10 to 12 percent.