scorecardresearch

Delhi Khan Market: दिल्ली के खान मार्केट में दुकानों का किराया सबसे ज्यादा, सर्वे में खुलासा

दिल्ली की खान मार्केट को देश की सबसे महंगे किराये वाली दुकानों का दर्जा मिला है. ग्लोबल रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया के सर्वे में ये बात सामने आई है. सर्वे के मुताबिक, दिल्ली की खान मार्केट में दुकानों का किराया देश में सबसे ज्यादा है. इसके बाद गुरुग्राम का DLF गैलेरिया दूसरे नंबर पर है, जबकि मुंबई का लिंकिंग रोड तीसरे नंबर पर है. दिल्ली की खान मार्केट में दुकान का एक महीने का किराया 1,000 से 1,500 रुपए प्रति वर्ग फुट के बीच है. जबकि दूसरे नंबर पर गुरुग्राम के DLF गैलेरिया का मासिक किराया 800 से 1,200 रुपए प्रति वर्ग फुट के बीच है. हालांकि बेंगलूरु के MG रोड को देश के टॉप 10 हाई स्ट्रीट्स में सबसे ऊपर रखा गया है, इसके बाद हैदराबाद का सोमाजीगुडा का नंबर है. दरअसल, ये रैंकिंग ग्राहकों के अनुभव, अंदरूनी खूबसूरती, आसानी से पहुंचना, पार्किंग सुविधा और दुकानों की व्यवस्था के आधार पर की गई है.

Delhi's Khan Market has got the status of the most expensive rental shops in the country. This thing has come to the fore in the survey of global real estate consultancy firm Knight Frank India. According to the survey, the rent of shops in Delhi's Khan Market is the highest in the country. After this, Gurugram's DLF Galleria is at number two, while Mumbai's Linking Road is at number three. One month's rent for a shop in Delhi's Khan Market ranges from Rs 1,000 to Rs 1,500 per sq ft. While on the second number, the monthly rent of DLF Galleria of Gurugram is between Rs 800 to 1,200 per sq ft. Although Bangalore's MG Road has been placed at the top of the top 10 high streets in the country, it is followed by Hyderabad's Somajiguda. Actually, this ranking has been done on the basis of customer experience, interior beauty, easy access, parking facility and arrangement of shops.