scorecardresearch

नए साल में रुपये पर डॉलर की मार, कच्चे तेल की बढ़ती कीमत का है असर

नए साल में डॉलर के मुकाबले रुपया और कमजोर होकर रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. नए साल के पहले कारोबारी दिन रुपया 14 पैसे गिरकर 82 रुपये 75 पैसे हो गया. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.66 के स्तर पर खुला और एक समय 82.78 के स्तर तक गिर गया. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली का नकारात्मक असर रुपये पर पड़ा है.

In the new year, the rupee weakened further against the dollar and reached its record low. On the first trading day of the new year, the rupee fell by 14 paise to Rs.82.75. In the Interbank Foreign Exchange market, the rupee opened at 82.66 against the dollar and fell as low as 82.78 at one stage. Rising crude oil prices and selling by foreign investors have had a negative impact on the rupee.