एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के मुताबिक मंगलवार को सोने के दाम में 180 रुपये की कमी दर्ज की गई. जिसके बाद प्रति 10 ग्राम सोना 59,600 रुपये हुआ. इससे पहले कारोबारी सत्र में इस येलो मेटल की कीमत प्रति 10 ग्राम 59,780 रुपये रही. वहीं चांदी 240 रुपये उछली. एक किलो चांदी का भाव 72,140 रुपये हुआ.
According to HDFC Securities, a decrease of Rs 180 was recorded in the price of gold on Tuesday. After which gold per 10 grams became Rs 59,600. Earlier in the trading session, the price of this yellow metal was Rs 59,780 per 10 grams. Whereas silver rose by Rs 240. The price of one kg of silver was Rs 72,140.