मंगलवार को सर्राफा मार्केट में सोना-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के मुताबिक सोने की कीमत 180 रुपये कम होकर प्रति 10 ग्राम 60, 300 रुपये हुई. इससे पहले के कारोबरी सत्र में इस येलो मेटल का भाव प्रति 10 ग्राम 60, 480 रुपये था. चांदी भी 240 रुपये फिसली. जिसके बाद एक किलो चांदी का दाम 75, 780 रुपये हुआ.
On Tuesday, a fall in the prices of gold and silver was recorded in the bullion market. According to HDFC Securities, the price of gold decreased by Rs 180 to Rs 60, 300 per 10 grams. Earlier in the trading session, the price of this yellow metal was Rs 60, 480 per 10 grams.