scorecardresearch

The Great Resignation: दुनियाभर में लोग बड़े पैमाने पर छोड़ रहे नौकरियां, जानें क्यों

कोरोना के चलते लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. यही वजह है कि लोगों के मिजाज में बदलाव आया है. यूरोप और अमेरिका में लोग तेजी से नौकरियां छोड़ रहे हैं. अमेरिका में इन दिनों द ग्रेट रेजिग्नेशन का मौसम है यानी नौकरी से नाखुश लोग काम छोड़ रहे हैं. और ये संख्या मामूली नहीं है. अमेरिका में 2021 में 3.4 करोड़ लोगों ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया. पूरी दुनिया के साथ गुजर रहा ये संकट बताता है कि नौकरी को लेकर युवाओं का चार्म खत्म हो गया है. देखें पूरी रिपोर्ट.

The trend of voluntarily resigning from the job has been rising across the globe. Millions of employees quit their jobs in 2021. In this video, we take a look at why so many people are quitting their jobs across the globe.