scorecardresearch

Diwali से पहले GST में बड़ी राहत! रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को जीएसटी रिफॉर्म का ऐलान किया था, जिसके दिवाली से पहले लागू होने की बात कही गई थी. अब जीएसटी काउंसिल की बैठक अगले हफ्ते दिल्ली में 3 और 4 सितंबर को होने वाली है. इस बैठक में जीएसटी स्लैब में बड़े बदलाव की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार, सरकार जीरो जीएसटी स्लैब के दायरे में इजाफा कर सकती है. इसका मतलब है कि रोजमर्रा के कई जरूरी सामान और शिक्षा से जुड़े उत्पादों को पूरी तरह से टैक्स फ्री किया जा सकता है. दूध, पनीर, रोटी, ब्रेड, परांठा जैसे फुड आइटम्स पर जीएसटी नहीं लगेगा. इसके अलावा, मैप्स, अर्थलिस्ट्स, ग्लोब, पेंसिल और कॉपियां भी जीएसटी के दायरे से बाहर आ सकती हैं. फिलहाल इन पर 5 से 18 फीसदी तक जीएसटी लगता है. कन्डेन्स्ड मिल्क, बटर, नट्स, डेट्स, चीज़ और सिट्रस फ्रूट्स जैसे उत्पादों पर लगने वाले 12% जीएसटी को घटाकर 5% तक लाने की संभावना है. 12% और 28% के टैक्स रेट को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है. इस बार की दिवाली और इस बार का फेस्टिवल सीजन आपके पॉकेट्स पर लाइट होने वाला है.