scorecardresearch

HCLTech की कर्मचारियों को चेतावनी! 19 फरवरी से ऑफिस आना अनिवार्य, लोगों ने बताया सही फैसला

देश की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी HCL ने 14 फरवरी को अपने सभी कर्मचारियों को एक ईमेल जारी किया है. इस ईमेल में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि 19 फरवरी से सभी कर्मचारी सप्ताह में तीन दिन ऑफिस में रिपोर्ट करेंगे. अगर कोई कर्मचारी ऐसा नहीं करता है तो कंपनी एक्शन लेगी और ऑफिस वाले दिन को लीव विदआउट पे माना जाएगा. कंपनी के इस फैसेल पर देखिए क्या कहती है पब्लिक.

HCL, the country's third largest IT company, has issued an email to all its employees on 14 February. In this email, it has been warned that from February 19, all employees will report to the office three days a week. If an employee does not do this then the company will take action and the office day will be considered as leave without pay. See what the public says about this decision of the company.