हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार(Stock Market) में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स(Sensex) 809 अंक लुढ़क कर 81,688 पर बंद हुआ, तो वहीं निफ्टी(Nifty) भी 235 अंक फिसला और 25,015 पर पहुंच गया. शुक्रवार को बैंक, ऑटो और हेल्थकेयर समेत लगभग सभी सेक्टरों के शेयरों में गिरावट रही.