हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार(Stock Market) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स(Sensex) ने 84,694 और निफ्टी(Nifty) ने 25,849 का अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है. हालांकि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,360 अंक की बढ़त के साथ 84,544 पर बंद हुआ. साथ ही निफ्टी भी 375 अंकों की तेजी के साथ 25,791 पर बंद हुआ.