scorecardresearch

Indian Stock Market: भारतीय शेयर बाजार ने बनाया ऑल टाइम हाई, देखें बिजनेस जगत की बड़ी खबरें

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाज़ार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार के दौरान बाज़ार ने ऑल टाइम हाई बनाया लेकिन आखिर में मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 8 अंक नीचे 75,410 पर खिसक गया. वहीं निफ्टी 11 अंक नीचे 22,957 पर बंद हुआ. लेकिन इसने कारोबार के दौरान दिन में पहली बार 23 हज़ार का आंकड़ा भी छुआ.

In this Video, Huge fluctuations were seen in the stock market on the last trading day of the week. The market made an all-time high during trading but ultimately closed with a slight decline. Sensex slipped 8 points to 75,410. Whereas Nifty closed 11 points down at 22,957. But it also touched the figure of 23 thousand for the first time during the day during trading.