scorecardresearch

सेंसेक्स में 346 और निफ्टी में 129 अंकों का उछाल, देखें बिजनेस जगत की बड़ी खबरें

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 346 अंक बढ़कर 57,960 पर बंद हुआ. वहीं 129 अंकों के साथ निफ्टी 17,080 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोने का भाव 110 रुपये की गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम 58,740 रुपये दर्ज किया गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ. हालांकि, एक किलो चांदी की कीमत 350 रुपये बढ़कर 70,100 रुपये हो गई.

In the Indian stock market, the 30-share Sensex closed at 57,960 on Wednesday, rising 346 points. At the same time, the Nifty closed at the level of 17,080 with 129 points. Apart from this, according to HDFC Securities, the price of gold in the bullion market declined by Rs 110 to Rs 58,740 per 10 grams. In the last trading session, gold closed at Rs 58,850 per 10 grams. However, the price of one kg of silver increased by Rs 350 to Rs 70,100.