scorecardresearch

UP International Trade Show: आज से ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की शुरुआत, सैकड़ों ब्रांड इस मेगा इवेंट में ले रहे हिस्सा

आज से ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की शुरुआत हो रही है.दुनिया भर से सैकड़ो ब्रांड इस मेगा इवेंट में हिस्सा ले रहे है.उत्तर प्रदेश के लिए ये ट्रेड फेयर बेहद अहम माना जा रहा है.एक तरफ इस ट्रेड फेयर की रौनक से अगले कुछ दिनों तक ग्रेटर नोएडा गुलजार रहेगा...तो वहीं रफ्तार का रोमांच भी अगले कुछ दिनों तक नोएडा की जमीन पर नजर आने वाला है.कल से यमुना एक्सप्रेसवे के करीब मौजूद बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी बाइक रेस होने जा रही है.

International Trade Fair is starting in Greater Noida from today. Hundreds of brands from all over the world are participating in this mega event. The Moto GP bike race is going to be held from tomorrow 22nd to 24th September at Buddha International Circuit located near Yamuna Expressway. Watch the video to know more.