scorecardresearch

ITR फाइल करने के हैं कई फायदे, देखें

आपकी फाइनेंशियल सेहत का सीधा तालुक्क देश की आर्थिक सेहत से होता है. इसी साल बजट सत्र में वित्त मंत्री ने बताया था कि देश की कुल आबादी में 8 करोड़ 22 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स हैं, जिसमें 15 मार्च तक 6.63 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए . भले ही आपकी सैलरी टैक्स भरने के दायरे में नहीं आती हो, फिर भी आपको आईटीआर जरूर दाखिल करना चाहिए. आईटीआर भरने का मतलब केवल बही-खाता तैयार करना नहीं है. इसके कई फायदे भी होते हैं. इनकम टैक्स रिटर्न भरने से कैपिटल गेन के नुकसान को कवर किया जा सकता है. जानें आईटीआर फाइल करने के फायदे.

Your financial health is directly related to the economic health of the country. Even if your salary does not come under the purview of paying tax, you must still file ITR. Watch this video to know the benefits of filing ITR.