scorecardresearch

LIC IPO: पॉलिसीहोल्डर्स, रिटेल इन्वेस्टर्स और कर्मचारियों को मिलेंगे ये फायदे

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम के मोस्ट अवेटेड आईपीओ की डेट आ गई है. LIC का यह आईपीओ रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 4 मई को खुलने वाला है. यह आईपीओ बिडिंग के लिए 9 मई तक खुला रहेगा. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए एलआईसी आईपीओ 2 मई को ही खुल जाएगा. एलआईसी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इतना ही नहीं एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों को IPO में प्रति शेयर 60 रुपये की छूट देगी. इस Video में जानें और किस-किस को मिलेगी विशेष छूट.

The initial public offering (IPO) of the Life Insurance Corporation of India (LIC) is set to open for subscription from May 4. LIC has fixed the price band at Rs 902-949 per share. The company has decided to offer a Rs 60 discount to policyholders. Watch this video to know more.