scorecardresearch

Microsoft Layoffs: कर्मचारियों की छंटनी पर बोले माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला, 'कंपनी लंबी अवधि के लक्ष्यों पर केंद्रित कदम उठा रही'

अपने 10, 000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के मामले में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने बयान दिया है. उन्होंने अपने कर्मचारियों को एक पत्र के जरिए कहा कि कंपनी की आर्थिक हालत और उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जा रहा है. वो बोले कि कंपनी लंबी अवधि के लक्ष्यों पर केंद्रित कदम उठा रही है.

Microsoft CEO Satya Nadella has given a statement regarding the sacking of his 10,000 employees. He said through a letter to his employees that this is being done keeping in mind the economic condition of the company and the changing preferences of the consumers. He said that the company is taking steps focused on long-term goals.