scorecardresearch

Motorola ने भारत में नया स्मार्टफोन किया लॉन्च, देखें टेक्नालॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसका नाम मोटो G04s रखा है. इस बजट मोबाइल की क़ीमत 6,999 रुपये है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन की बिक्री 5 जून से शुरु होगी.

in This Video, American company Motorola has launched its new smartphone in India. The company has named it Moto G04s. The price of this budget mobile is Rs 6,999. It has 4GB RAM and 64GB storage. The sale of this smartphone will start from June 5.