गुजरात के जामनगर में अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी के मौके पर मुकेश अंबानी की आंखों से झरने वाले अश्क इस बात की गवाही दे रहे हैं कि इंसान कितना भी बड़ा हो जाए, संवेदना, संस्कार और भावना के आगे विवश हो जाता है. जिस बेटे की ओबेसिटी की बीमारी से एक समय उनका ह्रदय व्यथित रहता था, उसी के मुंह से भरे दरबार में अपनी प्रशंसा सुनी तो खुद को काबू में नहीं रख पाए.
The tears falling from the eyes of Mukesh Ambani on the occasion of the pre-wedding ceremony of his younger son Anant Ambani in Jamnagar, Gujarat are testifying to the fact that no matter how big a person grows, he becomes helpless in front of feelings, values and emotions.