केंद्र सरकार ने आधार कार्ड के इस्तेमाल को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब होटल, एयरपोर्ट या ट्रेन टिकट वेरिफिकेशन के दौरान आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। एक नए आधार ऐप का ऐलान किया गया है, जिसके जरिए क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत पहचान सत्यापित की जा सकेगी। इस नए सिस्टम से आधार कार्ड की नकल या गलत इस्तेमाल की आशंका कम होगी और यूपीआई पेमेंट की तरह क्यूआर कोड स्कैन करते ही वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा।