scorecardresearch

Paytm Payments Bank: पेटीएम के ग्राहकों पर रिजर्व बैंक के आदेश का क्या पड़ेगा असर? यहां समझिए पूरा मामला

पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर RBI के आदेश पर बड़ी उलझन पैदा हो गई है. आपको बता दें कि पेटीएम एप 29 फरवरी के बाद भी काम करेगा. पेटीएम के फाउंडर विजयशेखर शर्मा ने यह बात स्पष्ट कर दी है. यानी पेटीएम एप के जरिए भुगतान किया जा सकेगा. पेटीएम एप से जुड़े बैंक खातों से UPI के जरिए भुगतान हो सकेगा. यानी पेटीएम एप UPI एप की तरह काम करता रहेगा. इसके जरिए दूसरे बैंकों से लिंक खातों से भुगतान किया जा सकेगा.

The Reserve Bank of India on Thursday imposed a set of restrictions on Paytm Payments Bank that will come into effect on February 29. The restrictions will affect fresh deposits and credit transactions on the platforms. Watch the Video to know more.