scorecardresearch

Physic Wallah IPO: फिजिक्स वाला की स्टॉक मार्केट में एंट्री! ला रहा अपना IPO, जानिए अलख पांडे की अरबपति बनने की कहानी

फिजिक्स वाला (PW) देश की दिग्गज एडटेक कंपनियों की लिस्ट में शामिल है. अब यह कंपनी स्टॉक मार्केट में एंट्री ले रही है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 3820 करोड़ रुपये जुटाने की कवायद शुरू की है. इसके लिए कंपनी ने बीते 6 सितंबर को सेबी के पास अपडेटेड दस्तावेज जमा कराए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के को-फाउंडर अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ऑफर फॉर सेल के जरिए करीब 360 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे.