दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है. सोना 875 रुपये सस्ता हो गया. इसके साथ ही अब दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 66,575 रुपये हो गई और चांदी भी 760 रुपये की गिरावट के साथ 76,990 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
Gold became cheaper by Rs 875. With this, now the price of 10 grams of gold in Delhi has become Rs 66,575 and silver also fell by Rs 760 to Rs 76,990 per kg.