scorecardresearch

बुजुर्गों के लिए रतन टाटा की पहल, स्टार्टअप गुडफेलोज में निवेश का किया ऐलान

समाज में कई बुजुर्ग अकेलेपन का शिकार होते हैं. ऐसे बुजुर्गों के लिए रतन टाटा ने मदद का हाथ बढ़ाया है. बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने के लिए काम कर रहे स्टार्टअप गुडफेलोज की आर्थिक मदद करने के लिए रतन टाटा ने निवेश का ऐलान किया है. मंगलवार को मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में 84 साल के टाटा ने बुजुर्गों की अकेलेपन की समस्या दूर करने के लिए ऐसे स्टार्टअप को लेकर खुशी जाहिर की.

Former Tata Group chairman Ratan Tata has announced an investment in startup Goodfellows. The startup offers companionship to senior citizens.