scorecardresearch

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर बंद

सोमवार 23 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई सेसेंक्स जहां 319 चढ़कर 60,941.67 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 90.90 अंक चढ़कर वापस 18,118.55 पर पहुंचा. हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी रही, तो मेटल्स, रियल एस्टेट, इंफ्रा सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

On Monday, January 23, the Indian stock market closed with a boom. BSE Sensex climbed 319 to close at 60,941.67 points. On the other hand, the Nifty climbed 90.90 points to reach back at 18,118.55. In the first trading session of the week, there was buying in the shares of Banking, IT, Auto, Pharma, FMCG Oil and Gas sector, while the shares of Metals, Real Estate, Infra sector closed down.