scorecardresearch

Stock Market में दर्ज की गई तेजी, Sensex 612 अंक चढ़ा... धन बाजार में देखिए खबरें और भी

बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 612 अंक चढ़कर 71,752 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 204 अंक की बढोतरी दर्ज की गई. और निफ्टी 21,726 पर बंद हुआ. इस दौरान लगभग सभी सेक्टरों के शेयरों में तेजी रही.

There was a rise in the stock market on Wednesday. Sensex closed at 71,752, up 612 points. Whereas Nifty recorded an increase of 204 points. And Nifty closed at 21,726. During this period, there was a rise in shares of almost all sectors.