scorecardresearch

सूरत में होता है रोजाना 250 करोड़ रुपये के कपड़े का उत्पादन, व्यापार का टर्नओवर 150 करोड़ रुपए

टेक्सटाइल इंडस्ट्री सूरत की पहचान है. हज़ारो करोड़ का कारोबार होता है. सूरत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री हर दिन 5 करोड़ मीटर कपड़े का उत्पादन करती है. वैसे तो सूरत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री हर किस्म के कपड़े का उत्पादन करती है लेकिन इनमे बड़ा हिस्सा. आर्टिफिशियल सिल्क का होता है. इंडस्ट्री हर दिन 250 करोड़ रुपये के कपड़े का उत्पादन करती है. सूरत में हर रोज़ कपड़े के व्यापार का टर्नओवर 150 करोड़ रुपए है. टेक्सटाइल इंडस्ट्री का सालाना टर्नओवर 50 हज़ार करोड़ और सालाना एक्सपोर्ट 30 हज़ार करोड़ है.

Surat is identified as a textile industry. Business worth thousands of crores is done from here.