scorecardresearch

जीएसटी का बंपर कलेक्शन, अक्टूबर महीने में दूसरी बार हुई सबसे ज्यादा वसूली

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर खुशखबरी है. सरकार का खजाना भर रहा है. देश की अर्थव्यवस्था अच्छी हालत में वापसी की राह पर है,और विकास के रफ्तार पकड़ने की भी उम्मीद बढ़ रही है. इसके संकेत इस बात से मिल रहे हैं कि कोरोना में कमी के बाद देश में अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. यह आंकड़ा पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 24 फीसदी ज्यादा है. यह लगातार चौथा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. साथ ही जुलाई 2017 में GST लागू होने के बाद दूसरी बार जीएसटी कलेक्शन सबसे ज्यादा हुआ है.

There is good news on the economy front. The government's treasury is filling up. The country's economy is on the path of return in good condition, and the hope of picking up the pace of development is also increasing. Its indications are that after the reduction in Covid era, the GST collection in the country in October has been more than Rs 1.30 lakh crore. This figure is 24 percent more than in October last year. This is the fourth consecutive month that the GST collection has exceeded one lakh crore rupees. Also, after the implementation of GST in July 2017, the GST collection has been the highest for the second time.