विराट को लोग उनके दमदार खेल की वजह से जानते हैं. लेकिन क्रिकेट से अलग विराट की दुनिया कैसी है. अब जरा इसकी झलक भी देख लीजिए. विराट कोहली ने मुंबई में किशोर दा के बंगले में अपना रेस्टोरेंट खोला है. क्यों खास है ये रेस्टोरेंट और कैसी ही इसकी झलक. चलिए आपको दिखाते हैं.
Virat Kohli has opened his restaurant in Kishore Da's bungalow in Mumbai. Why is this restaurant special and how is its glimpse. Let's show you.