भारत में शादी-ब्याह (Indian Wedding) का माहौल जबरदस्त होता है. शादी (Indian Wedding Season) में लोग बहुत खर्चा करते हैं. शादी को जिंदगी का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है. इस साल शादी के सीजन में शादी ही शादी होंगी. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट (CAIT) का दावा है कि इस साल सिर्फ 60 दिनों में यानी नवंबर-दिसंबर में 48 लाख शादियां होंगी. इससे भारतीय इकॉनोमी (Indian Economy) को 6 लाख करोड़ का फायदा होगा.