वित्त वर्ष 2022-23 या असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई यानी आज है. बिना किसी पेनल्टी के ITR फाइल करने के लिए आपके पास सिर्फ आज का दिन और बचा है. हालांकि जुर्माने के साथ 31 दिसंबर तक बिलेटेड रिटर्न भरने का मौका मिलता है. यानी अगर आप आज रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन मिस कर देते हैं तो 31 जुलाई के बाद फाइन के साथ ITR भर सकते हैं.
The deadline for filing Income Tax Returns (ITRs) for the 2023-24 ends today i.e. July 31st.