scorecardresearch

16 साल की गोल्फ खिलाड़ी ने 800 लड़कियों के लिए बनाई विद्या लाइब्रेरी, दादा की याद में शुरू की उड़ान मुहिम

नोरा के दादा राजवीर सिंह का इसी साल निधन हो गया. वे अक्सर कहते थे कि “गांव की लड़कियों के पास किताबों के अलावा सीखने के अवसर बहुत कम हैं.”

Representational Image Representational Image

नोएडा की रहने वाली 16 वर्षीय नोरा बेनीवाल के लिए गोल्फ सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जीवन की सीख है. हर स्ट्रोक की तरह हर नेक काम को भी अहम मानने वाली नोरा ने अपनी दादा की याद में एक अनोखी पहल की है. उन्होंने शामली जिले के ऊन गांव स्थित मां सरस्वती बालिका महाविद्यालय की 800 छात्राओं के लिए एक लाइब्रेरी बनाने का बीड़ा उठाया है.

नोरा के दादा राजवीर सिंह का इसी साल निधन हो गया. वे अक्सर कहते थे कि “गांव की लड़कियों के पास किताबों के अलावा सीखने के अवसर बहुत कम हैं.” इसी विचार ने नोरा को प्रेरित किया.

गोल्फ कोर्स से शुरू हुई ‘उड़ान’ मुहिम
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नोरा ने अपनी इस पहल का नाम ‘उड़ान’ रखा. अपनी पढ़ाई और गोल्फ प्रैक्टिस के बीच समय निकालकर उन्होंने नोएडा गोल्फ कोर्स में एक छोटा सा स्टॉल लगाया और महाविद्यालय की तस्वीरों वाला पोस्टर प्रदर्शित किया.
सीनियर गोल्फर्स और क्लब सदस्यों ने नोरा की मुहिम को सराहा और खुले दिल से आर्थिक योगदान दिया. धीरे-धीरे यह अभियान 1 लाख रुपये से अधिक तक पहुंच गया.

‘विद्या’ लाइब्रेरी: सपनों की उड़ान
नोरा ने अपनी लाइब्रेरी का नाम ‘विद्या’ रखा है. इस धनराशि से लाइब्रेरी तैयार की जाएगी, जहां छात्राओं को किताबों के साथ-साथ ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक किताबें भी उपलब्ध कराई जाएंगी. नोरा कहती हैं कि हमारे सपने अलग हो सकते हैं, लेकिन एक अच्छे इंसान की पहचान यही है कि वह दूसरों की प्रगति में मदद करे. नोरा की यह पहल हमारे लिए सिर्फ एक लाइब्रेरी नहीं, बल्कि बड़े सपनों की ओर खुलता हुआ दरवाज़ा है.

स्वयं सहायता समूह की स्थापना
इस परियोजना को स्थायी रूप से संचालित करने के लिए नोरा ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत एक स्वयं सहायता समूह भी गठित किया. कम उम्र में इतनी गहरी सोच के साथ शिक्षा और समाज के लिए काम करना प्रेरणादायक है. मिशन की तरफ से उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जाएगा. 16 साल की इस किशोरी ने साबित कर दिया कि बड़ी सोच और नेक नीयत उम्र की मोहताज नहीं होती.

--------------------End--------------------