
मेडिकल फिल्ड में नौकरी तलाश कर रहे छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने 158 फैक्लटी पदों पर वैंकेसी निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो एम्स पटना की आधिकारिक साइट aiimspatna.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
21 दिनों के अंदर कर सकते हैं आवेदन
जो उम्मीदवार इस भर्ती के मापदंड को पूरा करते हैं वो नॉटिफिकेशन जारी होने के 21 दिनों के अंदर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए इच्छुक छात्र यहां पर क्लिक कर के पात्रता मापदंड (eligibility criteria) देख सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, श्रेणी प्रमाण पत्र, योग्यता, एमसीआई पंजीकरण एमबीबीएस, एमसीआई पंजीकरण पीजी, अनुभव प्रमाण पत्र सहित जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. भरा हुआ आवेदन पत्र रिक्रूटमेंट सेल, एम्स पटना, फुलवारीशरीफ, पटना- 801507 को भेजना होगा. सामान्य और OBC आवेदकों को 1500 और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹1200 non refundable फीस है.