Bihar Police Constable Recruitment 2022
Bihar Police Constable Recruitment 2022 सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने प्रोहिबिशन कांस्टेबल (Prohibition Constable) पदों पर भर्ती निकालने जा रही है. प्रोहिबिशन कांस्टेबल पदों की सख्या 689 होने वाली है. जो 14 नवंबर से शुरू होने जा रही है. इस भर्ती के आवेदन के लिए आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती की शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल पद पर आने वाली भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. जिसके अनुसार इस वैकेंसी में 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
सैलरी
CSBC के जरिए जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित चयनित उम्मीदवारों की सैलरी प्रति महीने 21,700 से 53,000 रुपये तक होगी.
आवेदन शुल्क
नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल, ओबीसी, EWS वर्ग के लिए 675 रुपये रखी गई है. वहीं एससी, एसटी और महिलाओं के लिए 180 रुपये निर्धारित की गई है.
आवेदन की लास्ट डेट और आयु सीमा
प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन कल यानी 14 नवंबर से शुरू होने जा रहे है. जिसकी लास्ट डेट 14 दिसंबर है. वहीं आयु सीमा अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग रखी गई है. जनरल कैटेगरी के लिए 18 से 25 वर्ष, पुरुष ओबीसी के लिए 18 से 27 वर्ष, महिला ओबीसी के लिए 18 से 28 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के लिए 18 से 30 वर्ष रखी गई है.
चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक चयन प्रक्रिया दो चलणों में आयोजित की जाएगी. भर्ती के लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अगले चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. जिसमें उनका फिजिकल टेस्ट होगा. दोनों चरणों में सफल होने वालें उम्मीदवारों का इस भर्ती में चयन किया जाएगा.